Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विहिप नेता हत्याकांड: चार के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज

मंदसौर, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंदसौर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज करने के साथ ही उनकी तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस अब तक इस मामले में करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने आज बताया कि पुलिस जांच में युवराज की व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में रंजिशवश हत्या किए जाने की बात सामने आयी है। श्री चौधरी ने बताया कि दीपक तवर इस वारदात का मास्टरमाइंड है, उसने तीन शूटरों अंकित तंवर, नागेश एवं फैजान को भेजकर युवराज सिंह चौहान की हत्या करवायी थी। पुलिस ने दीपक सहित तीनों शूटर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है।
श्री चौधरी ने बताया कि इस मामले में अब तक करीब 35 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक और मुख्य षड्यंत्र करता दीपक तंवर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। अन्य आरोपियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
सं बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image