Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दीपावली एवं छठ पर्व पर साप्ताहिक विशेष गाड़ियां

भोपाल, 10 अक्टूबर (वार्ता) रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मण्डुआडीह एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी के मध्य साप्ताहिक विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 81025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुआडीह सुविधा स्पेशल 23 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.45 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02046 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को मंडुवाडीह से 06.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यह गाड़ी रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, भुसावल,खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना,मानिकपुर, इलाहाबाद, ग्यानपुर स्टेषनों पर रूकेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 81133 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी सुविधा विशेष एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 07 नवम्बर तक, प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 01134 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 08 नवम्बर तक, प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, प्रत्येक शनिवार को 17.05 बजे इटारसी आकर, इटारसी से 17.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन, प्रत्येक रविवार को 05.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 08 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,04 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर. सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
यह गाड़ी रास्ते में थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खण्डवा, इटारसी,पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन बक्सर, आरा,पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image