Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ पुलिस ने फरार सिमी आतंकी अजहरूद्दीन को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

रायपुर, 12 अक्टूबर(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने लगभग छह वर्षों से फरार इस्लामिक स्टूडेंट्स मूवमेट ऑफ इंडिया (सिमी) आतंकी अजहरूद्दीन को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि 2013 में राजधानी रायपुर में सिमी के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था,लेकिन अजहरूद्दीन गिरफ्तारी के बाद यहां से भागकर सउदी अरब चला गया था और वहां सुपर मार्केट में काम कर रहा था।
उन्होने बताया कि पुलिस को अजहर के विमान से हैदराबाद आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजधानी से एटीएस और पुलिस की टीम रवाना हुई,और उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को हैदराबाद के न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिंट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। आरोपी के कब्जे से पासपोर्ट, दो ड्रायविंग लायसेंस,मतदाता परिचय पत्र आदि बरामद किया गया है।
श्री शेख ने बताया कि अजहरूद्दीन ने पटना एवं बोधगया बम ब्लॉस्ट के आरोपियों के रायपुर में छिपने के दौरान उन्हें लाने ले जाने व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का कार्य किया था। साथ ही आरोपियों को रायपुर से भागने में भी मदद की थी।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image