Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस अधिकारियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम कल से भोपाल में

भोपाल, 13 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का प्रथम मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम कल 14 अक्टूबर से आयोजित होगी।
पुलिस मुख्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार चार हफ्ते से भी अधिक अवधि का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चार संस्थानों में आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समारोह कल आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में रखा गया है। प्रशासनिक अकादमी के महानिदेशक इकबाल सिंह बैंस समारोह के मुख्य अतिथि होगें जबकि प्रमुख सचिव गृह एस एन मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय राणा उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य से परिचित कराया जाएगा। बारह वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके राज्य पुलिस सेवा के लगभग 64 पुलिस अधिकारी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चार अलग-अलग संस्थानों में एक-एक हफ्ते का मिड-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। शुरुआती हफ्ते में 14 से 18 अक्टूबर तक यहां आयोजित होगा, जिसमें सोशल लेजिसलेशन, ई-गवर्नेंस, पब्लिक ऑर्डर एवं विक्टिमोलॉजी के साथ-साथ अन्य विभागों से समन्वय तथा इससे जुड़े अधिनियम आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 20 से 25 अक्टूबर तक नॉर्थ-ईस्टर्न पुलिस अकादमी उमसाव (मेघालय) में प्रशिक्षण कर्यक्रम चलेगा। जिसमें जेंडर संबंधी मुद्दों, केंद्रीय बलों एवं सेना के साथ समन्वय और संवेदीकरण कौशल व आंतरिक सुरक्षा इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे हफ्ते में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा। इस सत्र में इमोशनल इंटेलिजेंस, नेतृत्व एवं मेगा पुलिसिंग विषय व मैदानी भ्रमण के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आखिरी एवं चौथे हफ्ते में 4 से 9 नवंबर तक शेफील्ड हेलम यूनिवर्सिटी (यूके) में प्रशिक्षण और ब्रिटिश पुलिस संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग, मानवाधिकार, भीड़ नियंत्रण, सायबर व यातायात प्रबंधन आदि विषयों की बारीकियां सिखाईं जाएंगी।
नाग
वार्ता
image