Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नरसिंहपुर में कमलनाथ करेंगे विकास कार्यो के लोकार्पण

नरसिंहपुर, 13 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 14 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर देंगे विकास की सौगातें।
श्री कमलनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वित्त मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री तरूण भनोत, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी तथा विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा, विधायक गाडरवारा सुनीता पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री कमलनाथ 14 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे नरसिंहपुर आयेंगे तथा 12.40 बजे 10 करोड़ 65 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित 100 बिस्तरीय चौ. शंकरलाल दुबे जिला चिकित्सालय भवन पहुंचकर उसका लोकार्पण कर निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत जनपद मैदान में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 30 करोड़ रूपये लागत से नर्मदा नदी में निर्मित उच्च स्तरीय केरपानी पुल एवं 11 करोड़ 36 लाख 13 हजार रूपये लागत के नर्मदा शॉपिंग काम्पलेक्स के प्रथम चरण में निर्मित दुकानों का लोकार्पण करेंगे।
इसी तरह प्रस्तावित एस्ट्रोटर्फ एवं हॉकी स्टेडियम, केन्द्रीय जेल में 20 बेरक खुली जेल के निर्माण कार्यों तथा एनएच 26 से बरमानखुर्द तक सीसी रोड का भूमिपूजन करेंगे। वे विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित करने के साथ- साथ आमसभा को संबोधित करेंगे।
श्री कमलनाथ दोपहर 2.05 बजे नरसिंहपुर से झौंतेश्‍वर के लिए रवाना होंगे तथा झौंतेश्‍वर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे झौंतेश्‍वर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
नाग
वार्ता
image