Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वायुसेना भर्ती रैली में 183 अभ्यर्थियों का चयन

धमतरी 13 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित वायुसेना भर्ती रैली के पहले दिन प्रदेश के 13 जिलों से आए कुल 3049 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 1850 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए।
कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि इनमें से 1012 अभ्यर्थी सफल रहे, जबकि द्वितीय स्तर के शारीरिक परीक्षण में 1001 उम्मीदवार कामयाब रहे। इनमें से 11 के पास उपयुक्त दस्तावेज नहीं पाए जाने पर उन्हें अनर्ह माना गया।
उन्होंने बताया कि शेष 990 अभ्यर्थियों ने आज लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनमें से 183 अभ्यर्थी सफल रहे। सफल रहे अभ्यर्थियों का दो अन्य टेस्ट सोमवार 14 अक्टूबर को लिया जाएगा।
धमतरी के इनडोर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली के संबंध में वायुसेना के कर्नल रिपुदमन सिंह ने बताया कि वायुसेना भर्ती रैली में आज चयनित अभ्यर्थियों की संख्या बेहतर रही। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में भी जिला सहित प्रदेशभर के अभ्यर्थी इसमें अच्छे प्रदर्शन करेंगे।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image