Friday, Mar 29 2024 | Time 11:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


साध्वी प्रज्ञा शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कल रवाना करेंगीं

भोपाल, 14 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल संसदीय क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा भारती हबीबगंज स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को कल मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार आधुनिक सुविधायुक्त उत्कृष्ट कोचों से सुसज्जित गाड़ी संख्या 12155 हबीबगंज-हज़रत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को कल हबीबगंज स्टेशन से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुखद यात्रा प्रदान करने दिशा में भारतीय रेलवे के उत्कृष्ट परियोजना के रूप में विकसित उत्कृष्ट कोच तैयार किये जा रहे है, जो पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन कोच ट्रेन है। उत्कृष्ट परियोजना के तहत पुराने कोचों में बदलाव कर बेहतर सुविधाओं के साथ नया रूप दिया गया है। यात्रियों की सुखद अनुभूति के लिये उत्कृृष्ट योजना के तहत शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के रेक को अपग्रेड कर उत्कृष्ट रेक से चलाया जायेगा।
उत्कृष्ट कोच से सुसज्जित इस गाड़ी के कोचों में पर्यावरण अनुकूल शौचालय बनाये गये है एवं वातानुकूलित कोचों में स्टेनलस स्टील का सोप डिस्पेंसर लगाया गया है। इन कोचों के टाॅयलेट में एपाॅक्सी फ्लोरिंग की गई है, जिससे टाॅयलेट सूखा बना रहता है तथा भोपाल मण्डल द्वारा भारतीय रेल में सबसे पहले टायलेट में आडियों सिस्टम लगाया गया है।
प्रत्येक कोच के बाहर की सतह पर दोनों तरफ तिरंगा झंडा एवं महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती का लोगों भी लगाया गया है।
नाग
वार्ता
image