Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बच्चों को भिक्षावृत्ति से निजात दिलाने शासन की योजनाओं से जोड़ा गया

रायसेन, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में चार दर्जन से अधिक भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए शासन की अनेक योजनाओं का लाभ दिलवाने कार्यवाही की जा रही है।
अाधिकारिक जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बरेली तहसील के छींद में भिक्षावृत्ति में संलग्न 58 बच्चों तथा उनके परिजनों से सम्पर्क कर भिक्षावृत्ति का मूल कारण पता लगाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का काम किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेश खरे ने बताया कि छींद में बच्चों द्वारा भीख मांगने की जानकारी मिलने पर महिला बाल विकास विभाग तथा चाईल्ड लाईन की टीम ने छींद पहुंचकर भिक्षावृत्ति मांग रहे सभी बच्चों तथा उनके परिजनों को बुलाकर भिक्षावृत्ति का मूल कारण जाना। बच्चों तथा उनके परिजनों ने बताया कि भिक्षावृत्ति से जो आमदानी होती है, उससे उनका गुजारा हो जाता है।
इन सभी बच्चों के परिजनों के नाम समग्र आईडी में जोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है ताकि इनके बीपीएल कार्ड बन सके और शासन की अनेक योजनाओं का लाभ मिल सके।
सं नाग
वार्ता
image