Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस अधिकारियों ने सीखीं सामाजिक विधानों की बारीकियाँ

भोपाल, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पुलिस अधिकारियों ने प्रथम मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत सामाजिक विधाओं की बारीकियाँ सीखी।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां शाहपुरा स्थित आरपीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में चल रहे प्रथम मिड कैरियर ट्रेनिक प्रोग्राम के तहत वन अधिनियम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्‍याचार निवारण अधिनियम तथा समाज से संबंधित अन्‍य विधानों में पुलिस अधिकारियों की क्‍या भूमिका है। पुलिस अधिकारी किस प्रकार इन अधिनियमों के जरिए पीडि़तों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इस पर सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री माधुरी कृष्‍णा स्‍वामी ने सामाजिक विधानों से संबंधित ऐसी ही तमाम बातें पुलिस अधि‍कारियों को विस्‍तारपूर्वक बताईं।
इस प्रोग्राम के दूसरे दिन अतिरिक्‍त पु‍लिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर भी प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुँचीं।
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार उपेन्‍द्र जैन ने सूचना प्रौद्योगिकी व सुशासन के बारे में प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया। साथ ही जानकारी दी कि सूचना प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल कर किस प्रकार अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है और दोषियों को सजा दिलाई जा सकती है।
प्रशिक्षु अधिकारियों को भोपाल स्थित राज्‍य स्‍तरीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम, डायल-100 सेवा का कंट्रोल रूम एवं राज्‍य स्‍तरीय डेटा सेंटर का भ्रमण भी सोमवार को अपरान्‍ह में कराया गया। साथ ही इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में बारह वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके राज्य पुलिस सेवा के लगभग 30 पुलिस अधिकारी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चार अलग-अलग संस्थानों में एक-एक हफ्ते का मिड-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। शुरुआती हफ्ते में 14 से 18 अक्टूबर तक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सोशल लेजिसलेशन, ई-गवर्नेंस, पब्लिक ऑर्डर एवं विक्टिमोलॉजी के साथ-साथ अन्य विभागों से समन्वय तथा इससे जुड़े अधिनियम आदि की बारीकियाँ सिखाई जा रहीं हैं। इस दौरान सुबह-शाम मानसिक तनाव दूर करने के लिए विशेष योग कक्षाएँ भी लगेंगी।
इसके बाद 20 से 25 अक्टूबर तक नॉर्थ-ईस्टर्न पुलिस अकादमी उमसाव (मेघालय) में प्रशिक्षण कर्यक्रम चलेगा। जिसमें जेंडर संबंधी मुद्दों, केंद्रीय बलों एवं सेना के साथ समन्वय और संवेदीकरण कौशल व आंतरिक सुरक्षा इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे हफ्ते में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा । इस सत्र में इमोशनल इंटेलिजेंस, नेतृत्व एवं मेगा पुलिसिंग विषय व मैदानी भ्रमण के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। आखिरी एवं चौथे हफ्ते में 4 से 9 नवंबर तक शेफील्ड हेलम यूनिवर्सिटी (यूके) में प्रशिक्षण और ब्रिटिश पुलिस संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।
नाग
वार्ता
image