Friday, Mar 29 2024 | Time 11:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पूर्व आईएएस चौधरी के खिलाफ जांच पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक

बिलासपुर, 15 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के खिलाफ जमीन घोटाला मामले में जांच पर आज रोक लगा दी है।
न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति पी सैमकोशी की एक सदस्यीय पीठ ने दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी के मामले में सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ सरकार द्वारा समिति के जरिए कराई जा रही जांच पर रोक लगा दी है।
श्री चौधरी पर दंतेवाड़ा के कलेक्टर रहते हुए जमीन घोटाला का आरोप लगा था। इस मामले में पूर्व में उच्च न्यायालय ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके परिपालन में सरकार ने न्यायाधीश टीपी शर्मा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था। आयोग ने इस मामले में अभी रिपोर्ट सौंपी नहीं थी कि सरकार ने अपर मुख्य सचिव सीके खेतान की अध्यक्षता में एक सदस्यी जांच समिति बनाकर मामले की जांच शुरू करा दी।
श्री चौधरी ने सरकार की इस जांच समिति को उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, जिस पर आज उच्च न्यायालय ने जांच पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को जवाब देने के लिए नोटिस भी जारी किया है।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image