Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाए-धनोपिया

भोपाल 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से आगामी नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जे पी धनोपिया ने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त से ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आगामी नगरीय निकाय के चुनाव का मतदान निष्पक्षता, ईमानदारी और सत्यता के साथ संपन्न हो सके, इसके लिए मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़कर मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जाये। जो मतदाता अपना मतदान करेगा उसकी सत्यता आधार कार्ड से हो सकेगी तथा फर्जी मतदान की संभावना नगण्य हो जाएगी।
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए मतदाता सूची को मतदाता के आधार कार्ड से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है, यदि मध्यप्रदेश में भी इस तरह का प्रयोग किया जाये तो निश्चित रूप से नगरीय निकाय चुनाव पूर्ण रूप से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकेंगे।
नाग
वार्ता
image