Friday, Mar 29 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ मैग्निफिसेंट एमपी कार्यक्रम में होंगे शामिल

इंदौर, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में 17-18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘मैग्निफिसेंट एमपी कार्यक्रम’ में मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। वे आयोजन के दौरान दो दिन इंदौर में ही रहेंगे।
पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री कमलनाथ आयोजन के पहले दिन 17 अक्टूबर को यहां कार्यक्रम स्थल ब्रिलिएंट कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित एक प्रदर्शनी का आरंभ करेंगे। इस अवसर पर वे पीथमपुर के ‘स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क’ और इंटीग्रेटेड वाटर सप्लाई सिस्टम तथा सिंहासा के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क का लोकार्पण करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा बनाये जाने वाले इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) तथा तीसरे आईटी पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे।
इसके बाद शाम को साढ़े 4 बजे श्री कमलनाथ पीथमपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। रात्रि 8 बजे वे यहाँ एक निजी होटल (मैरियट) में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) नेशनल काउंसिल के साथ रात्रि भोज करेंगे।
आधिकारिक जानकारी अनुसार मैग्निफिसेंट एमपी का विधिवत आरंभ 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। जिसे मुख्यत: मुख्यमंत्री कमलनाथ संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यवक्ता के रूप में आदित्य बिरला ग्रुप के के एम बिरला, क्रिडेंट के राजिन्दर गुप्ता, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, आईटीसी के संजीवपुरी, सनफार्मा के दिलीप संघवी, सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोसकर, इंडिया सीमेंट के श्री निवासन, गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज और लेप इंडिया के मार्क जिरार्ल्ड अपने अनुभव साझा करेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे से साढ़े 3 बजे अर्बन मोबिलिटी एंड रियल स्टेट विषय पर एक विशेष सत्र होगा। शाम 4 से 5 बजे मैपल में इमरजिंग अपॉर्चुनिटी इन इंडस्ट्रियल विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधि मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। तत्पश्चात साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक मैहर बैंड की प्रस्तुति होगी जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। समापन भाषण मुख्यमंत्री कमलनाथ देंगे।
सं बघेल
वार्ता
image