Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की झाबुआ में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग

भोपाल, 17 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर झाबुआ में निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।
भाजपा की ओर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे गए पत्र में कहा है कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण सत्तारूढ़ पार्टी मतदाताओं को तमाम प्रकार से लुभाने में लगे है। संबंधित थानेदार और बीट कांस्टेबल तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को की गई एक अन्य शिकायत में कहा गया है कि झाबुआ विधानसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री राजस्व निरीक्षक, पटवारी, शिक्षक, वेटरेनरी डॉक्टर, चौकीदार, तड़वी और पटेल के सहायता से हर मतदान केन्द्र के मतदाताओं पर कांग्रेस को जिताने का दवाव बना रहे हैं। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा एवं रवि कोचर शामिल थे।
नाग व्यास
वार्ता
image