Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदिरा गृह ज्योति योजना में 93 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित

भोपाल, 17 अक्टूबर(वार्ता) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गृह ज्योति योजना को मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों ने नए स्वरूप में लागू कर उपभोक्ताओं को इसका लाभ देना प्रारंभ कर दिया है। इससे अब तक 93 लाख 73 हजार 617 उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी माह से बिलिंग साइकिल के अनुरूप उपभोक्ताओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होना संभावित है। अक्टूबर माह से प्रदेश के उपभोक्ताओं को प्राप्त बिजली बिल कम हुए हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 44 लाख 16 हजार 786, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 28 लाख 65 हजार 133 और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 20 लाख 91 हजार 698 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। बिजली बिल निरंतर उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के अंतर्गत 87 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को आईजीजेवाय का लाभ प्राप्त हुआ है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत करीब 80 प्रतिशत एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 78 प्रतिशत उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली खपत होने पर केवल 100 रुपये का बिजली बिल दिया जा रहा है। प्रदेश के 150 यूनिट तक मासिक खपत वाले सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
व्यास
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image