Friday, Mar 29 2024 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम पंजीयन कार्यालय पहुंची

रायसेन 18 अक्टूवर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन में इंदौर में आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आबकारी उपायुक्त आलोक खरे के सात स्थानों पर मारे गए छापे की कार्यवाही के बीच लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इमरीन शाह यहां जिला पंजीयन कार्यालय पहुंचे।
श्री शाह आज टीम सहित जिला पंजीयन कार्यालय पहुंचे, जहां छापे के एक दिन पहले प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियां कराई गई हैं, उन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियों की जांच की गई है। आबकारी सहायक आयुक्त आलोक खरे और उनकी पत्नी मीनाक्षी खरे के दस्तावेजो की जांच हो रही है।
इसके बाद लोकायुक्त टीम स्टेट बैंक पहुंची, जहां बैंक से चार एफडी भी मिली हैं। बैंक में आलोक खरे और उनकी पत्नी मीनाक्षी खरे के नाम कुल 21 एकाउंट हैं।
उल्लेखनीय है कि रायसेन में 56 एकड़ जमीन पर मीनाक्षी खरे के नाम आलीशान फार्म हाउस है। जानकारी के अनुसार अभी तक 150 करोड़ से ज्यादा की समपत्ति का पता चला है।
श्री शाह ने बताया कि अभी मध्यप्रदेश में जिन स्थानों पर छापे की कार्यवाही की गई है उन जगहों पर मिली संपत्तियों के टेबुलेशन का काम चल रहा है।
सं नाग
वार्ता
image