Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कार्य में लापरवाही पर सीएमओ निलंबित

भोपाल, 22 अक्टूबर (वार्ता) नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त पी. नरहरि ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में कार्यों में लापरवाही और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर मण्डला जिले की नगर परिषद बम्हनीबंजर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) अनिल देवार को निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार निलंबन अवधि में श्री देवार का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय, जबलपुर रहेगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह और प्रमुख सचिव संजय दुबे स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
नाग
वार्ता
image