Friday, Apr 26 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में ऑनलाइन मिलेगी भू-उपयोग की जानकारी

भोपाल, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में भू-उपयोग की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।
संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा इसके लिये नया सॉफ्टवेयर बनाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संचालक ग्राम एवं नगर निवेश राहुल जैन ने बताया कि जानकारी के लिये निर्धारित शुल्क एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से जमा करने पर तत्काल भू-उपयोग प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। यदि भू-स्वामी की भूमि नगर के निवेश क्षेत्र की सीमा के बाहर है, तो इसकी जानकारी प्राप्त हो जायेगी। यह सुविधा वेसाइट पर 15 अक्टूबर से प्रारंभ की गई है।
गौरतलब है कि एक जनवरी, 2014 में यह सुविधा ऑनलाइन सेवा अल्पास के माध्यम से शुरू की गई थी। इसमें भू-उपयोग की जानकारी प्राप्त करने के लिये आवेदक को ऑनलाइन फार्म भरकर साइबर ट्रेजरी के चालान की पावती, खसरा एवं 200 मीटर घेरे का खसरा मानचित्र अपलोड करने पर 7 दिन के अंदर भू-उपयोग प्रमाण-पत्र डिजिटल हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन दिये जाने का प्रावधान था।
नाग
वार्ता
image