Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सात कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

भोपाल, 23 अक्टूबर (वार्ता) लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता आर.के. मेहरा ने कार्य में लापरवाही और सड़क पैचवर्क कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर 7 कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रमुख अभियंता ने बताया कि 14 अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में समीक्षा के दौरान पाया कि श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, दतिया और रीवा में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया गया है और निर्देशों के प्रति उदासीनता बरती गई है।
लोक निर्माण विभाग संभाग सीधी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एन.के. परते, सिंगरौली के प्रभारी कार्यपालन यंत्री वी.एस. मरावी, श्योपुर के प्रभारी कार्यपालन यंत्री संकल्प गोलिया, शहडोल के प्रभारी कार्यपालन यंत्री देवेन्द्र खरे, दतिया के प्रमोद श्रीवास्तव के विरुद्ध पैचवर्क के कार्य में लापरवाही और टेण्डरिंग प्रक्रिया में देरी करने के कारण दो वेतन वृद्धि रोकने की प्रत्याशा में कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है।
लोक निर्माण विभाग श्योपुर के प्रभारी कार्यपालन यंत्री पी.के. जैन को दिये गये मद से डामर क्रय नहीं करने और रीवा के प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने पेचवर्क के कार्यों में रुचि न लेकर अनावश्यक कार्यों की निविदाएँ बुलाने पर कारण बताओ सूचना -पत्र जारी किया गया है।
व्यास
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image