Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


युवा गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चले-प्रहलाद

सागर, 23 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोगों से आव्हान किया है कि गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।
श्री पटेल ने यह बात आज यहां महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत बण्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगथर में पदयात्रा के दौरान कही। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। न तो स्वयं गंदगी करें न ही किसी को गंदगी करने दें।
उन्होंने युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के नशे से दूर रहें। नशा समाज में अनेक बुराईयां लाता है। एक व्यक्ति नशा करता है और पूरा परिवार नशे के परिणाम भोगता है। उन्होंने कहा कि समाज एवं परिवार को संरक्षित करने के लिए हमें एक होना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि नशामुक्ति, स्वच्छता, नैतिकता, सादगी ऐसे मूल्य है जिनको अपनाकर ही समाज और देश खुषहाल हो सकता है।
उन्होंने आजादी के पहले महात्मा गांधी सागर प्रवास के समय अनंतपुरा एवं बलेह ग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि बलेह जैसे छोटे से ग्राम ने 50 से ज्यादा स्वतंत्रता सैनानी दिए। गांधीजी ने यहां रात्रि विश्राम किया था। उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता के संघर्ष में अपना योगदान देने का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा की सार्थकता तभी होगी जब व्यक्ति अपनी सभी बूरी आदतों को छोड़कर अच्छी राह पर चलें एवं समाज को स्वच्छ, स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहभागिता दें।
सं नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image