Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ छिंदवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

छिंदवाड़ा, 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आज यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
श्री कमलनाथ ने दोपहर में छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टीट्युट आफ मेडीकल साइंसेज (सिम्स) का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस कोर्स के प्रथम बैच के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ मोबाइल फोन पर सेल्फी ली। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से चर्चा कर कक्षाओं के संचालन के संबंध में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इसके बाद वे रेल्वे स्टेशन पहुंचे, जहां रेल्वे व्यापारी संघ ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए सम्मान स्वरूप उन्हें लड्डुओं से तौला। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता छिंदवाडा-नागपुर ब्राॅडगेज रेल लाइन के काम को पूरा करवाना है, जिससे अगले दो माह में छिंदवाड़ा नागपुर रेल सेवा शुरु हो सके।
श्री कमलनाथ शाम को सिमरिया हनुमान मंदिर में दो दिवसीय लेजर लाइटिंग से हनुमान चरित्र शो एवं भजन संध्या कार्यक्रम में भी उपस्थित होंगे।
सं बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image