Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में छाये रहे बादल, कहीं कहीं हल्की वर्षा के आसार

भोपाल, 26 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अधिकांश स्थानों पर आज बादल छाये रहे और ठंडी हवाएं चलती रही।
राजधानी भोपाल के आकाश में बादल कल से अपना डेरा जमाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी़ के़ साहा ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दाैरान जबलपुर, इंदौर और होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा और बूंदाबांदी हुई। खकनार में 6 मिमी, बुरहानपुर में 4़ 2 मिमी, बैतूल में 0़ 2 मिमी तथा मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई।
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान भी इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। भोपाल का आकाश मेघमय रहेगा।
भोपाल में आज अधिकतम तापमान 25़ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से पांच डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 19़ 6 डिग्री अंकित हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
व्यास
वार्ता
image