Friday, Apr 26 2024 | Time 01:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चित्रकूट मेले में अब तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने कामदगिरी की परिक्रमा की

सतना, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित चित्रकूट में दिवाली के अवसर पांच दिवसीय धार्मिक मेला लगा है और अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने यहां पहुंच मंदाकिनी नदी में स्नान कर कामदगिरी की परिक्रमा की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मेला प्रभारी गौतम सिंह सोलंकी ने बताया कि चित्रकूट में धनतेरस से लेकर भाईदूज तक पांच दिवसीय मेले में आज चौथे दिन तक करीब 25 लाख श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से यहां पहुंचे और मंदाकिनी नदी में स्नान कर कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा की। नदी में दीपदान किया।
मान्यता है कि भगवान राम जब रावण का वध करके अयोध्या लौटे, तब से चित्रकूट में दीपावली के दिन से मंदाकिनी नदी में दीपदान किया जा रहा है। कल मेले का अंतिम दिन है।
सं.व्यास
वार्ता
image