Friday, Mar 29 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर में तेज गर्जना के साथ बारिश

सीहोर, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज शाम तेज गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। दो घंटे से भी अधिक समय तक हुई इस बारिश से शहर के निचले इलाके के कुछ मकानों में बारिश का पानी घुस गया। यहां पिछले तीन दिनों से आसमान पर बादलों का जमावड़ा है, इसबीच रिमझिम फुहारें भी पड़ी।
मानसून मौसम में रिकार्डतोड़ बारिश के बाद कुछ दिनों के लिए राहत रही, लेकिन 26 अक्टूबर से यहां फिर बादलों ने फिर डेरा डाल दिया। शुरू में तो बादल रिमझिम बरसे पर दीपावली के दिन तो सुबह से ही रुक रुक कर बदल बरसे जिससे त्योहार का बाजार प्रभावित हुआ। आज सुबह बादल जरूर थे, लेकिन बरसने की उम्मीद नही थी पर शाम को काले बादल छाए और बिजली की चमक के साथ तेज बरसात हुयी।
लगातार दो घंटे से अधिक समय हुई इस बारिश से शहर के निचले इलाकों में एक बार फिर पानी घरों में घुस गया है।
सं बघेल
वार्ता
image