Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में तेज हवाओं के साथ फिर बारिश

भोपाल, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शाम 8 बजे के आसपास तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी।
दीपावली के दिन दिनभर रिमझिम वर्षा होने के साथ देर रात तक बूंदाबांदी होती रही थी, लेकिन आज सुबह बादल छितरा गए थे, पर शाम को फिर घटाएं घिर आयी और बारिश की तेज बौछारों के साथ झड़ी लग गयी।
बारिश के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में बार बार बिजली भी गुल होती रही और कुछ निचले स्थानों पर पानी भी जमा हो गया।
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कई लोग अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों से मिलने उनके घर गए थे, लेकिन वापस लौटते समय बारिश की तेज बौछारों से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
सीहोर में भी दो घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई, जिसके चलते शहर के निचले इलाकों के मकानों में पानी घुस गया। यहां पिछले तीन दिन से बादल छाए हुए हैं, इसबीच रिमझिम फुहारे भी पड़ीं। दीपावली के दिन भी दिनभर रुक रुक का बारिश हुई, जिससे त्यौहार में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
व्यास बघेल
वार्ता
image