Friday, Apr 19 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अजा और अजजा विद्यार्थियों की आवास सहायता योजना में रुकी हुई 125 करोड़ की राशि जारी

भोपाल, 30 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश शासन ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की आवास सहायता योजना की पिछले शैक्षणिक वर्षों की रुकी 125 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इसमें अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 46 करोड़ रुपये और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा 79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जारी की गई राशि में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की 49 करोड़ रुपये और वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र की 30 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 की आवास सहायता योजना की 79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
इस योजना के तहत अनुसूचित-जाति और जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को जिन्हें महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये छात्रावास उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, उन्हें संभाग स्तर पर प्रतिमाह 2000 रूपये, जिला स्तर पर 1250 रूपये और विकासखण्ड/तहसील स्तर पर 1000 रुपये की आवास सहायता दी जाती है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image