Friday, Apr 26 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बड़वानी में अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

बड़वानी 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से आज अपरान्ह लहसुन के थैलों की आड़ में अवैध रूप से परिवहन की जा रही सत्तर लाख रुपये की अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डी एल टेनीवार ने बताया कि नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालसमुद के समीप मुखबिर की सूचना पर लहसुन से भरे एक ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई। ट्रक में लहसुन के थैले हटाए जाने पर 1550 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गयी जिसकी अनुमानित कीमत करीब सत्तर लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि लहसुन के फर्जी दस्तावेजों की आड़ में अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब के साथ तमिलनाडु के त्रिनालबेली क्षेत्र के रमेश और साहुल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब चंडीगढ़ से केरल व तमिलनाडु परिवहन किया जाना बताया गया है।
बालसमुद पुलिस चौकी प्रभारी एसएस निगवाल ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के हवाले से बताया कि लहसुन की तीखी गंध में शराब की गंध छिप जाती है इसलिए चकमा देने के लिये करीब 5 क्विंटल लहसुन को शराब की पेटियों के चारों ओर रखा गया था।
सं नाग
वार्ता
image