Friday, Apr 19 2024 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ होगा अब छत्तीसगढ़ का राजगीत

रायपुर 03 नवंबर(वार्ता) " अरपा पैरी के धार , महानदी हे अपार . इँदिरावती हा पखारय तोर पईयां, महूं पांवे परंव तोर भुँइया..जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया… गीत अब छत्तीसगढ़ का राजगीत होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां राज्योत्सव के तीसरे दिन रविवार को इस गीत को राजगीत घोषित करते हुए कहा कि राज्य के हर सरकारी कार्यक्रम में अब इस गीत को गाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं भाषा विद् डॉ. नरेंद्र देव वर्मा ने इस गीत की रचना की थी।
श्री बघेल ने कहा कि राज्योत्सव की लोकप्रियता और इसके प्रति लोगों उत्साह को देखते हुए यह कार्यक्रम दो दिन और बढ़ा दिया गया है तथा अब पांच नवंबर तक आयोजन स्थल पर स्टाॅल लगे रहेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।
टंडन, यामिनी
वार्ता
image