Friday, Apr 26 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लोधी के मामले में फैसले से न्याय हुआ है - शिवराज

भोपाल, 07 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता प्रहलाद लोधी के मामले में आज उच्च न्यायालय के फैसले के परिप्रेक्ष्य में कहा कि वे इसका कोई अर्थ नहीं निकालना चाहते हैं, लेकिन इस फैसले के जरिए न्यायपालिका ने न्याय अवश्य किया है।
श्री चौहान ने यहां मीडिया से कहा कि पवई से विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में विधानसभा की ओर से जितनी तेजी से और जो भी कार्य किया गया, उसे सही कैसे ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक है। आसंदी लोकतंत्र में अत्यंत पवित्र है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अध्यक्ष आसंदी की गरिमा पर आंच नहीं आने देंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि इस तेज गति से श्री लोधी की विधायकी समाप्त क्यों कर दी गयी।
श्री चौहान ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि राज्य के लगभग ग्यारह माह के शासनकाल के दौरान एक भी सरकारी पद भरने के लिए कदम नहीं उठाया गया। सरकार रोजगार को लेकर बातें करती हैं, लेकिन वह सरकारी पद नहीं भर रही है। बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है।
प्रशांत
वार्ता
image