Friday, Mar 29 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरूओं का गले मिल कर फैसले का स्वागत

भिंड, 09 नवंबर (वार्ता) अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का आज फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश के भिंड में हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरूओं ने गले मिल कर इसका स्वागत करते हुए कौमी एकता की मिसाल पेश की।
भिंड के शहर काजी इरफान नबी और वन खंडेश्वर शिव मंदिर के पुजारी राजू शर्मा उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद एक दूसरे को बधाई देते हुऐ मंदिर के सामने गले मिले और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
बाद में दोनों ने वहां मौजूद अन्य लोगों को आपसी भाईचारा, शांति और सदभावना कायम रखने का संदेश दिया। यहां मंदिर से कुछ ही दूर एक मस्जिद भी स्थापित है।
भिंड में आज सामान्य दिनों की तरह बाजार और दुकानें खुली नजर आई और लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह देखी गई। अलबत्ता ट्रेन एवं बसों में आने जाने वाले यात्रियों की संख्या स्टेशन और बस स्टैण्ड पर अपेक्षाकृत कम देखी गई। स्कूल, कालेजों में अवकाश है तथा शहर एवं जिले मेें सब जगह पुलिस सतर्क है।
पुलि अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने बताया कि जिले एवं शहर में स्थिति सामान्य है तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है।
सं व्यास विश्वकर्मा
वार्ता
image