Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पिछड़ा वर्ग के सर्वागींण विकास के लिये प्रदेश सरकार वचनबद्ध-हर्ष यादव

भोपाल,10 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़े वर्ग के सर्वागींण विकास के लिये वचनबद्ध है।
आज यहाँ जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री यादव ने बेंगलुरू में अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग के युवाओं को सम्मानजनक स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये राज्य सरकार समुचित वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है। इस कार्य को प्राथमिकता देने के लिये मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्व-रोजगार योजना क्रियान्वित की जा रही है।
इस अवसर पर ने उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की तरह ही पिछड़ा वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को भी दो हजार रुपये मूल्य तक की किताबें और स्टेशनरी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विश्वकर्मा
वार्ता
image