Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बदलापुर की राजनीति की जगह विकासपुर की ओर ध्यान दे सरकार-धर्मजीत

कोरबा 11 नवम्बर (वार्ता) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में जो बदलापुर की राजनीति हो रही है यह कोई शुभ संकेत नहीं है। सरकार का पूरा एक साल इसी में निकल गया है।
श्री सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ लगातार जांच बैठाने के मामलों का जिक्र करते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार बदलापुर की राजनीति की जगह विकासपुर की ओर ध्यान दे तो ज्यादा अच्छा होगा। उन्होंने राज्य सरकार पर सभी मोर्चों में विफल रहने का भी आरोप लगाया।
नगरीय निकाय चुनाव से पहले जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए कोरबा प्रवास पर आए श्री सिंह ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में किए गए अपने वायदे पूरे नहीं कर पा रही है। कांग्रेस ने 2500 रुपये में धान खरीदने का वादा किया था। पिछले वर्ष खरीदा भी। लेकिन इस वर्ष 1850 रुपये में धान खरीदने का सर्कुलर जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 2500 रुपये में धान खरीदने का आग्रह किया है। लेकिन केंद्र सहमत नहीं है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक ली थी। बैठक में हमने साफ कहा कि आपने 2500 रुपये में धान खरीदने का वायदा किया है। किसानों के हित में आप चाहेंगे तो सर्वदलीय प्रतिनिधि आपके साथ दिल्ली भी जाएंगे।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से 2500 रुपए की दर से धान खरीदी का आदेश तत्काल जारी करने की मांग की ताकि किसानों का भ्रम दूर हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है। लूट, हत्या, बलात्कार, सूदखोरी, आत्महत्या की घटनाएं आम हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और छत्तीसगढ़ के निवासियों के हित के मामले में हम हमेशा सरकार के साथ हैं, लेकिन जहां कहीं प्रदेशवासियों का अहित होता दिखाई देगा, वहां हम सरकार की कड़ी खिलाफत करेंगे।
उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र के अनुरूप युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, समय पर पेंशन भुगतान करने और राशन कार्ड में अफरा-तफरी पर रोक लगाने सहित किसानों का के सी सी लोन माफ् करने की मांग राज्य सरकार से की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब बंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार के संरक्षण में वैध अवैध शराब बिक रही है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वादा पूरा नहीं कर पाने के कारण राज्य सरकार जनता के बीच जाने से कतरा रही है और इसी वजह से अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव कराना चाहती है ताकि वह जोड़.तोड़ और खरीद फरोख्त के जरिए चुनाव जीत सके। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला गलत और अलोकतांत्रिक है।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image