Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निकाय चुनाव के लिए संवेदनशील व अंति संवेदनशील क्षेत्रों की सूची की जा रही हैं तैयार

रायपुर, 11 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में अगले दिसंबर माह में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों के बीच अब राज्य के सभी जिलों के थानो के अंतर्गतसंवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों की सूची भी तैयार की जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों की चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। इसके लिए आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों से संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी मांगी है।
आयोग द्वारा मांगी गई जानकारी के परिपेक्ष्य में जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की सूची को कारणों के साथ चिन्हित कर चुनाव सेल में जमा कराने के निर्देश दिए है।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image