Friday, Mar 29 2024 | Time 10:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ नक्सली पक्षी दो अंतिम जगदलपुर

डाॅ दत्ता के मुताबिक बस्तर एक ऐसा स्थान है जहां पर पश्चिमी घाट और उत्तर पूर्व दोनों तरफ पक्षियों की संख्या है। यहां की आबोहवा उनके अनुकूल है। मालाबार ग्रीष्मकालीन प्रवासी पक्षी है जो वेस्टर्न घाट का तो है, लेकिन यह बस्तर के जंगलों में सालभर देखने को मिलता है। मेहमान पक्षियों को यदि वास्तव में एसी तरह का स्वागत करें जिस तरह हम अपने घर में मेहमान का करते हैं। तो निश्चित ही इनकी संख्या बढ़ेगी।
बस्तर प्रकृति बचाओ समिति के संस्थापक शरद वर्मा के अनुसार बस्तर में जल स्त्रोत और पक्षियों का रहवास टुकड़ों में हैं। यहां इंद्रावती नदी के कुछ हिस्से में और बकावण्ड से लेकर बजावंड, पीठापुर और जामावाड़ा तक अलग- अलग तालाबों में प्रवासी पक्षी रहवास बनाए नजर आते है। माचकोट और कांगर घाटी में पक्षियों की कई प्रजातियां नजर आती है। यहां ब्लेक बाजा, रिउफस, बेलिड ईगल आदि नजर आते हैं। इसके अलावा शिकारी पक्षियों पेलीड हेरियर, पाइल्ड हेरियर सहित बाज प्रजाति के कई शिकारी पक्षी भी प्रवास पर आते हैं। जिनका आना शुरू हो गया है। बस्तर का पूरा इलाका हालांकि राजस्व दृष्टि से 7 जिलों में बंट गया है। लेकिन उत्तर में चारामा और भानुप्रपातपुर से लेकर दक्षिण में कोंटा और भोपालपटनम तक अविभाजित बस्तर में पक्षियों की अनेक प्रजातियां पाई जाती है। कांगेर घाटी राष्टीय उद्यान के इलाके और इंद्रावती टाइगर रिर्जव में तो कई तरह के पक्षियों की भरमार है। हिंदुस्तान में लुप्त प्राय प्रजाति की श्रेणी में पहुंच चुका गिद्ध भी भोपालपटनम इलाके में देखा गया है।
करीम नाग
वार्ता
image