Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए लगे 1435 प्रश्न

रायपुर, 12 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ विधानसभा में आगामी 25 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहे शीतकालीन सत्र के लिए सदस्यों द्वारा अभी तक 1435 प्रश्न लगाए जा चुके है।
विधानसभा सचिवालय सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार पंचम विधानसभा का चतुर्थ सत्र 25 नवंबर से प्रारंभ होकर 06 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 10 बैठकें होगी। सत्र के लिए 11 नवंबर तक की स्थिति में कुल 1435 प्रश्न लग चुके है।इनमें 769 तारांकित एवं 666 अतारांकित प्रश्न है।सत्र कम दिनों का होने के बावजूद सदस्यों द्वारा लगातार प्रश्न लगाए जा रहे है।
इस सत्र के दौरान वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जाएंगे।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image