Friday, Apr 19 2024 | Time 04:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयुष्मान योजना को समाहित कर छत्तीसगढ़ सरकार शुरू करेंगी नई स्वास्थ्य योजना

रायपुर, 15 नवम्बर (वार्ता)मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार की कई चल रही योजनाएं को समाहित कर छत्तीसगढ़ सरकार ने नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद आज यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम से शुरू की जाने वाली इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली समस्त योजनाएं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना सभी इस नई योजना में समाविष्ट हो जाएंगी।
उन्होने बताया कि इस नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मं् शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
श्री सिंहदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में वे बीमारियां जो योजनांतर्गत शामिल नही है या हितग्राही का नाम सूची में नही है या नई योजना अंतर्गत बीमा कवर राशि इलाज हेतु पर्याप्त नही है, उन परिवारों के लिए वर्तमान में लागू संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इसमें मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार पांच लाख रूपए से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होने यह भी बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) को नया रायपुर में नि:शुल्क भूमि आबंटन का निर्णय लिया है। इसके लिए नया रायपुर डेव्लपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) द्वारा सेक्टर-40 में आबंटित भूमि के संबंध में एम्स रायपुर से किए जाने वाले एम.ओ.यू. प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image