Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पीएससी के नाम पर युवाओं से हो रहा छलावा-कौशिक

रायपुर, 15 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक ने राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी)द्वारा शून्य वर्ष घोषित करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
श्री कौशिक ने आज जारी अपने बयान में कहा कि भूपेश सरकार एक ओर दावा करती है कि पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई, वहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा पीएससी द्वारा शून्य वर्ष घोषित किये जाने पर कई सवाल जन्म लेता है।
उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष करीब एक लाख 15 हजार युवा पीएससी की परीक्षा में शामिल होते है। इस तरह से पीएससी 2019 के विज्ञापन नहीं आने से इस वर्ष युवाओं को परीक्षा का अवसर नहीं मिलेगा और उनका एक साल व्यर्थ चला जाएगा।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image