Friday, Apr 19 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कटनी-बीना-कटनी रेल खण्ड पर ब्लाॅक के कारण कई गाड़ियाॅ प्रभावित

भोपाल, 15 नवंबर(वाता) पाॅवर हाउसों में कोल सप्लाई हेतु मालगाड़ियों के सुचारू आवागमन के लिये पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के कटनी-बीना-कटनी रेल खण्ड पर ब्लाॅक लिया गया है,जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 15़ 11़ 2019 से दिनांक 31़12़ 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को रि-शिडयूल तथा रेग्यूलेट करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधकारी ने आज बताया कि निरस्त की गई गाड़ियाें में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 15़11़ 2019 से 31़12़ 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 17़11़ 2019 से दिनांक 02़ 01़ 2020 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
आंशिक निरस्त की गई गाड़ियाें में- दिनांक 16़ 11़ 2019 से दिनांक 01़ 01़ 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 68747 एवं 68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू गाड़ी शहडोल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं दिनांक 31़ 12़ 2019 तक शहडोल-कटनी-शहडोल स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
रि-शिडयूल गाड़ियाें में-गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 16़ 11़ 2019 से दिनांक 01़ 01़ 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन भोपाल से निर्धारित समय से 3 घंटे 45 मिनट की देरी से अर्थात 11़ 45 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 51603 बीना-कटनी पैसेंजर दिनांक 16़ 11़ 2019 से दिनांक 01़ 01़ 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन बीना से निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से अर्थात 14़ 30 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 51675 कटनी-चैपन पैसेंजर दिनांक 16़ 11़ 2019 से दिनांक 01़ 01़ 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन कटनी से निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी अर्थात 21़ 45 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
रेग्यूलेट गाड़ियाें में- दिनांक 19़ 11़ 2019 से दिनांक 31़ 12़ 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को प्रांरभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा दिनांक 15़11़ 2019 से दिनांक 27़ 12़ 2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को प्रांरभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस को यातायात की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा अनुसार सुविधाजनक स्टेशनों पर विलम्बित कर चलाया जा सकता है।
महाबोधि महोत्सव के अवसर पर सांची स्टेशन पर चार गाड़ियों का दो मिनट का अस्थायी हाल्ट दिया जा रहा है।
दिनांक 23़11़ 2019 एवं 24़11़ 2019 को महाबोधि महोत्सव के अवसर पर भोपाल मण्डल के सांची स्टेशन पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुये दिनांक 22़ 11़ 2019 एवं 23़ 11़ 2019 को प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12615 एवं 12616 चेन्नई-नई दिल्ली-चेन्नई जी.टी.एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 18237 एवं 18238 गेवरा रोड-अमृतसर-गेवरा रोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सांची स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी हाल्ट प्रदान किया जा रहा हैं। गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जी.टी.एक्सप्रेस दिनांक 23़11़ 2019 एवं 24़ 11़ 2019 को सांची स्टेशन पर 19़ 52 बजे आकर 19़ 54 बजे प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जी.टी.एक्सप्रेस दिनांक 23़ 11़ 2019 एवं 24़ 11़ 2019 को सांची स्टेशन पर 04़ 33 बजे आकर 04़ 35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18237 गेवरा रोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 23़11़ 2019 एवं 24़ 11़ 2019 को सांची स्टेशन पर 07़ 00 बजे आकर 07़ 02 बजे प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर- गेवरा रोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 23़11़ 2019 एवं 24़ 11़ 2019 को सांची स्टेशन पर 18़ 00 बजे आकर 18़ 02 बजे प्रस्थान करेगी।

व्यास
वार्ता
image