Friday, Mar 29 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कटनी-बीना-कटनी रेल खण्ड पर ब्लाॅक के कारण कई गाड़ियाॅ प्रभावित

भोपाल, 15 नवंबर(वार्ता) पाॅवर हाउसों में कोल सप्लाई हेतु मालगाड़ियों के सुचारू आवागमन के लिये पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के कटनी-बीना-कटनी रेल खण्ड पर ब्लाॅक लिया गया है,जिसके परिणामस्वरूप 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को रि-शिडयूल तथा रेग्यूलेट करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने आज बताया कि निरस्त की गई गाड़ियाें में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 17 नवंबर से अगले वर्ष दिनांक 02 जनवरी तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
आंशिक निरस्त की गई गाड़ियाें में 16 नवंबर से अगले वर्ष 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 68747 एवं 68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू गाड़ी शहडोल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं 31 दिसंबर तक शहडोल-कटनी-शहडोल स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
रि-शिडयूल गाड़ियाें में-गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 नवंबर से अगले वर्ष 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन भोपाल से निर्धारित समय से 3 घंटे 45 मिनट की देरी से अर्थात 11़ 45 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 51603 बीना-कटनी पैसेंजर 16 नवंबर से दिनांक अगले वर्ष 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन बीना से निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से अर्थात 14़ 30 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 51675 कटनी-चैपन पैसेंजर 16 नवंबर से अगले वर्ष 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन कटनी से निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी अर्थात 21़ 45 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
रेग्यूलेट गाड़ियाें में 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को प्रांरभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को प्रांरभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस को यातायात की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा अनुसार सुविधाजनक स्टेशनों पर विलम्बित कर चलाया जा सकता है।
महाबोधि महोत्सव के अवसर पर सांची स्टेशन पर चार गाड़ियों का दो मिनट का अस्थायी हाल्ट दिया जा रहा है।
23 नवंबर एवं 24 नवंबर को महाबोधि महोत्सव के अवसर पर भोपाल मण्डल के सांची स्टेशन पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुये 22 नवंबर एवं 23 नवंबर को प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12615 एवं 12616 चेन्नई-नई दिल्ली-चेन्नई जी.टी.एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 18237 एवं 18238 गेवरा रोड-अमृतसर-गेवरा रोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सांची स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी हाल्ट प्रदान किया जा रहा हैं। गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जी.टी.एक्सप्रेस 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को सांची स्टेशन पर 19़ 52 बजे आकर 19़ 54 बजे प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जी.टी.एक्सप्रेस 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को सांची स्टेशन पर 04़ 33 बजे आकर 04़ 35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18237 गेवरा रोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को सांची स्टेशन पर 07़ 00 बजे आकर 07़ 02 बजे प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर- गेवरा रोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को सांची स्टेशन पर 18़ 00 बजे आकर 18़ 02 बजे प्रस्थान करेगी।

व्यास
वार्ता
image