Friday, Mar 29 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अयोध्या पर पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण-रिजवी

रायपुर, 18 नवम्बर (वार्ता) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) दल के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरूद्ध पुनर्विचार याचिका दायर करने के फैसले को गैरवाजिब बताते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास है।
श्री रिजवी आज यहां जारी अपने बयान में कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरूद्ध पुनर्विचार याचिका दायर करना एक प्रकार से देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का यह निर्णय देश के सौहार्द, भाईचारा एवं सहिष्णुता को खंडित करने वाला अव्यवहारिक फैसला है।
उन्होंने हैदराबाद के सांसद असदुउद्दीन ओवैसी और पर्सनल लॉ बोर्ड से अपील की है कि हिन्दू भाईयों की आस्था का सम्मान करते हुये पुनर्विचार याचिका दायर करने का इरादा त्यागना ही देशहित में है।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image