Friday, Mar 29 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऑनलाइन कारोबार के विरोध में प्रदर्शन

कोरबा 20 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज ऑनलाइन बाजार के विरोध में कनफेडरेशन आफ ट्रेड (कैट) के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया।
शहर के व्यापारियों ने आज पावर हाउस रोड स्थित एस एस प्लाजा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑनलाइन मार्केट के खिलाफ था।
कैट के पदाधिकारी रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि महानगरों को छोड़ दिया जाए तो छोटे शहरों में भी पारंपरिक बाजार खत्म होने की कगार पर हैं। लोग लगातार ऑनलाइन सामानों की खरीदी बिक्री कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि खाने-पीने का सामान भी उन्हें ऑनलाइन डिलीवर किया जा रहा है। इसका सीधा खामियाजा नगर के छोटे मध्यम वर्गीय व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बीते दीवाली पर्व में कोरबा के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। इसका सबसे ज्यादा असर कपड़ा, जूते और इलेक्ट्रॉनिक के बाजार में देखा गया। आम उपभोक्ता और महिलाये दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं और घर बैठे ही खरीदारी कर रहे हैं इससे व्यापारियों के सामने संकट आ खड़ा हुआ है।
सं नाग
वार्ता
image