Friday, Apr 26 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कार्य में कोताही पर तहसीलदार पर जुर्माना

रायसेन 21 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन में जिला प्रशासन ने आज कार्य में कोताही बरतने पर एक तहसीलदार पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पर लापरवाही बरतते हुए विलंब से निराकरण करने पर उदयपुरा के तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के जिला प्रबंधक रवि चंदेल ने बताया है कि उदयपुरा के तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा ने उदयपुरा तहसील के 5 आवेदकों के सीमांकन के 6 प्रकरणों का निराकरण में घोर लापरवाही बरती। उन्होंने इन प्रकरणों का विलंब से निराकरण किया।
सं नाग
वार्ता
image