Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ई-युवा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

भोपाल, 21 नवम्बर (वार्ता) एमपी मायगव द्वारा आज भोपाल स्थित भाभा यूनिवर्सिटी में जन-संवाद 'ई-युवा'' कार्यक्रम संचालित किया गया। इसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
एमपी मायगव द्वारा ई-युवा कार्यक्रम नियमित रूप से स्कूल एवं कॉलेज में किया जा रहा है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को एमपी मायगव प्लेटफार्म के बारे में बताकर उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। शुरूआत में विद्यार्थियों को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं कार्य-शैली के बारे में बताया गया। वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताकर उन्हें प्रायोगिक तौर पर भी समझाइश दी गई। इसके बाद एमपी मायगव पर संचालित अभियानों के बारे में जानकारी देकर 'स्पॉट क्विज'' का आयोजन भी किया गया।
क्विज के दौरान विद्यार्थियों से सवाल पूछे गये और विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एम.एस. किशोरे, सीईओ प्रसाद पिल्लई और ईवेंट को-ऑर्डिनेटर प्रो. सुरेश एस. गावड़े उपस्थित थे।
नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image