Friday, Apr 19 2024 | Time 12:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जैन समाज ने आंगनवाड़ी में अंडे दिए जाने के निर्णय का विरोध किया

खरगोन 23 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज जैन समुदाय ने आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडे परोसे जाने के निर्णय का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।
जैन समुदाय से जुड़े विभिन्न पंथो के पदाधिकारियों तथा समाज जनों ने आज एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचने के उपरांत एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि शासन के इस निर्णय से वे आहत हैं तथा शासन को चाहिए कि प्रोटीन या अन्य खनिज लवणों की पूर्ति के लिए फल या सूखे मेवे वितरित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अधिकांश बच्चे शाकाहारी हैं और आंगनवाड़ी में अंडे परोसे जाने से वे असहज महसूस करेंगे।
पदाधिकारियों में ललित जैन, विनोद जैन व प्रकाश जैन ने चेतावनी दी कि यदि शासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अपना निर्णय वापस नहीं लेता है तो पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सं नाग
वार्ता
image