Friday, Mar 29 2024 | Time 11:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकारी भूमि के अवैध आवंटन पर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव सहित 21 लोगों पर अपराध दर्ज

नीमच, 24 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नीमच जिले की ग्राम पंचायत खोर के तहत सरकारी भूमि के अवैध आवंटन और विक्रय के मामलों में एडीएम जावद की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्राम पंचायत खोर की सरपंच,सचिव और उप पंजीयक सहित 21 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार,ग्राम पंचायत खोर की सरपंच श्रीमती लीला बाई सुतार और सचिव प्रेमचंद माली ने खोर स्थित सरकारी जमीन पर अपने कई करीबी लोगों को अनुचित रूप से पट्टे जारी कर दिये। इस जमीन को बाद में कथित पट्टे धारियों ने बेच कर पंजीयन करवा दिया।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार गहन जाँच के बाद एसडीएम जावद दीपक चौहान ने जाँच कर मामले में अनियमितता पाई। इस पर रिपोर्ट के आधार पर जावद पुलिस ने सरपंच,सचिव और उप पंजीयक राजेश सुहिल सहित 21 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सं.व्यास
वार्ता
image