Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर की 05 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया

जगदलपुर, 25 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर के ग्रामीण अंचलों के लोग काम की तलाश में दूसरे राज्य जाकर बंधुआ मजदूरी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही काम की तलाश में बस्तर से पलायन कर गए पांच मजदूरों को तमिलनाडु के एक निजी कंपनी में बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम ने छुड़ाकर वापस परिजनों को सौंप दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस्तर के ग्रामीण अंचल से तमिलनाडु में बंधक बनाई गई पाँच लड़कियों को कंपनी छुट्टी नहीं दे रही थी, जिसके बाद लड़कियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के संगठन से संपर्क किया। इसके बाद मानवाधिकार के टीम ने कल इन मजदूरों को तमिलनाडु से छुड़ाया। इन लड़िकयों को एक निजी कंपनी के ठेकेदार ने पिछले दो माह से बंधक बनाकर रखा था। बंधक महिला मजदूरों को मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image