Friday, Apr 26 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वसूली करते दो अाबकारी कर्मचारियों के वीडियाे वायरल मामले में लिया गया संज्ञान

सिवनी, 26 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर के आबकारी विभाग के दो कर्मचारियों का अवैध शराब बेचने वालों से वसूली करते वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी बी आर बैस ने आज बताया कि कच्ची शराब बेचने वाले आरोपियों से पैसे लेने के मामले में संबंधित को बुलाया गया था तथा प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों से की जा रही वसूली के मामले में जांच की जाकर संबंधितों को विरूद्ध प्रावधान अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
जिले की घंसौर तहसील में गत 18 नवंबर को आबकारी विभाग के हवलदार अमृतलाल झारिया और सिपाही इंद्र सिंह मरकाम द्वारा कच्ची शराब के जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली तथा कार्रवाई से डराने का वीडियो वायरल हुआ था।
सं बघेल
वार्ता
image