Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो राइस मिलों में छापा मारकर धान व चावल जब्त

धमतरी 26 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ के धमतरी के दो राइस मिलों का छापामार कार्रवाई की गई।
इस दौरान दोनों राइस मिलों से 4193 क्विंटल धान और 3305 क्विंटल चावल जब्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य, राजस्व एवं मण्डी विभाग के संयुक्त दल द्वारा सिहावा रोड स्थित महावीर ट्रेडर्स में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर 1100 क्विंटल धान और 40 क्विंटल चावल की जब्ती छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश-2016 में विहित प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर की गई।
इसी तरह सिहावा रोड स्थित विनायक राइस मिल में छापामार कार्रवाई कर वहां से 3093 क्विंटल धान और 3265 क्विंटल चावल की जब्त की गई। इस प्रकार दोनों राइस मिलों से कुल 4193 क्विंटल धान और 3305 क्विंटल चावल की जब्ती की गई।
इसके अतिरिक्त मण्डी एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा कतिपय थोक व्यापारी पंजीयनधारकों के संस्थानों में भी दबिश देकर जब्ती की कार्रवाई की गई। इसमें ग्राम कोलियारी के थोक व्यापारी संजय सोनकर से 160 कट्टा आईआर 64 तथा 87 कट्टा सांभा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम पुरी निवासी रामकृष्ण साहू के स्टाॅक जांचने के बाद 8 कट्टा सांभा, 15 कट्टा आईआर 64 एवं 12 कट्टा सरोना धान जब्त किया गया। इस प्रकार धान के कुल 282 कट्टे यानी 11,280 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image