Friday, Mar 29 2024 | Time 15:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित

बड़वानी 27 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्य में लापरवाही को लेकर चार पंचायत सचिवों को निलंबित तथा 34 अन्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्य पदाधिकारी मनोज सरियाम ने विकासखंड सेंधवा के ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर ग्राम पंचायत मड़गांव के सचिव रामलाल डुडवे, चाचरियापाटी के सचिव दिनेश खरते, धावड़ा ‘‘ ध ‘‘ के सचिव राकेश सिंगोरिया व मोहनपुरा के सचिव परसराम सोलंकी को निलंबित कर दिया है।
इस दौरान 23 ग्राम पंचायत सचिवों तथा 11 रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। यदि 1 सप्ताह के अंदर कार्य के मूल्यांकन में प्रगति परिलक्षित नहीं हुई तथा संतुष्टि कारक उत्तर नहीं प्रदान किया गया तो इन्हें भी निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
सं नाग
वार्ता
image