Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मिलावटखोरों के खिलाफ ‘शुद्ध के लिये युद्ध ’ अभियान जारी रखने के निर्देश

भोपाल, 27 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में 'शुद्ध के लिये युद्ध'' अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखें और अभियान को जन-आंदोलन का रूप दें।
श्री सिलावट आज यहां विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा राजीव दुबे उपस्थित थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सिलावट ने कहा कि स्वस्थ प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिये विगत 19 जुलाई से 'शुद्ध के लिये युद्ध'' अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए जन-सामान्य को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया के साथ अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग भी किया जाए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस मामले में जागरूक बनाने के लिये कॉलेजों और स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएं।
श्री सिलावट ने संभाग स्तर पर उड़नदस्तों के गठन और अंतर्राज्यीय सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर पर व्यापारियों की बैठक बुलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ एकजुट होने की समझाइश दिए जाने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में प्रस्तुत प्रकरणों में मजबूती से राज्य शासन का पक्ष रखा जाए।
बैठक मे बताया गया कि अब तक मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही में करीब 4 करोड़ रुपये अर्थदण्ड वसूला गया है। प्रदेश में अब तक दूध उत्पादों, खाद्य पदार्थों और पान-मसाला सहित 9,707 नमूने जाँच के लिये एकत्रित किये गए हैं। बत्तीस खाद्य कारोबारियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में कार्रवाई की गई है। मिलावट के 94 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अभियान में लिये गए 3323 नमूनों की जाँच रिपोर्ट आ गई है। इनमें 2040 मानक, 876 अवमानक, 282 मिथ्या छाप, 44 अपद्रव्य, 43 असुरक्षित और 34 प्रतिबंधित श्रेणी के नमूने पाए गए हैं।
व्यास
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image