Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जैन ने किया कोयला खदानों का अवलोकन

कोरबा 27 नवम्बर (वार्ता) केन्द्र सरकार के कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने आज कोल इंडिया की दीपका एवं गेवरा कोयला खदानों का अवलोकन किया।
श्री जैन ने सबसे पहले दीपका खदान देखी। इसके बाद वे गेवरा माइंस पहुंचे और व्यू पाइंट से खदान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खदान के भीतर पहुंचकर उत्पादन की स्थिति देखी। एसईसीएल के अधिकारियों ने नक्शे के जरिए खदान के प्रोडक्शन व डिस्पेच की जानकारी दी। कोल सेक्रेटरी ने सेलो का भी निरीक्षण किया और लोडिंग का कार्य देखा।
उन्होंने गेवरा हाउस में एसईसीएल की सभी परियोजनाओं के महा प्रबंधकों की बैठक ली। वे कल कुसमुण्डा खदान का निरीक्षण करेगे।
देश व राज्य के विद्युत संयंत्रों को अनुबंध के अनुरूप कोयला नहीं मिल रहा है। ईंधन की कमी के कारण कई बिजलीघरों से उत्पादन घट गया है। इधर, कोयला मंत्रालय ने 2024 तक एक बिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट रखा है। इस प्रवास को बिजलीघरों को आवश्यकता के अनुरूप कोयला की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सं नाग
वार्ता
image